यूं ही जिया....
अभिनय-
अगर
कभी किया ,
तो ऐसे किया
जैसे- जीवन हो |
और
जीवन-
जब भी जिया ,
तो ऐसे जिया
जैसे-
अभिनय हो ।
जो-
सहज लगा ,
वही-
सत्य लगा ,
और-
जो सत्य लगा
उसे-
स्वीकार किया |
कभी-
अभिनय में ,
कभी-
जीवन में |
हाईलाईन-साहित्य संसार 05 सितंबर 2014
-
http://highlinenews.in/wp-content/uploads/2014/09/056.jpg
10 years ago