यूं लगा
जैसे
जैसे
तुम्हारी मौहब्बत
तेज़ बारिश की तरह
बहुत देर तक
मुझ पर
तेज़ बारिश की तरह
बहुत देर तक
मुझ पर
बरसती रही
और जुदाई में
तुम्हारी-मेरी
या
थोड़ी तुम्हारी-थोड़ी मेरी
बेवफ़ाई की हवा ने
उसे
और जुदाई में
तुम्हारी-मेरी
या
थोड़ी तुम्हारी-थोड़ी मेरी
बेवफ़ाई की हवा ने
उसे
हम पर से
यूं खत्म कर दिया
जैसे
यूं खत्म कर दिया
जैसे
बरसात के बाद
पेड़ों के पत्तों पर ठहरी
पानी की बूंदें
उसी बरसाती हवा की वजह से
कतरा-कतरा
पेड़ों के पत्तों पर ठहरी
पानी की बूंदें
उसी बरसाती हवा की वजह से
कतरा-कतरा
छिटक कर
ज़मीन की मिट्टी में
यूं समा जाएं
कि बरसात के
ज़मीन की मिट्टी में
यूं समा जाएं
कि बरसात के
निशान तक न रहें
लेकिन
मैं !
ये भी तय नहीं कर पाया
कि
लेकिन
मैं !
ये भी तय नहीं कर पाया
कि
गुनाहगार
मैं हूं !
मैं हूं !
या
तुम !
सच है...
मौहब्बत
सच है...
मौहब्बत
जब हद से बढ़ कर हो
तो इल्ज़ाम देना
आसान कहां होता है ?
तो इल्ज़ाम देना
आसान कहां होता है ?
14 टिप्पणियाँ:
बस यही तो मोहब्बत होती है……………बहुत सुन्दर लिखा है।
तस्दीक़ का शुक्रिया .......वंदना जी
बहुत खूब राजेश जी.......बेहतरीन रचना |
इमरान अंसारी जी....... मेहरबानी
मौहब्बत
जब हद से बढ़ कर हो
तो इल्ज़ाम देना
आसान कहां होता है ?
सच बहुत मुश्किल होता है..
आप की कवितायेँ बहुत बढ़िया होती हैं. एक बार दर्शन करने की लालसा है.
लिखते रहिये हम गुनगुनाते रहेंगे.
मनोज
सच है...
मौहब्बत
जब हद से बढ़ कर हो
तो इल्ज़ाम देना
आसान कहां होता है
बहुत खूबसूरत बात कही है ....
मनोज जी....संगीता जी.....शुक्रिया
asan kahan hai aisi rachnao ki tarif krne k liye shabad dhundhna.
ग़ालिब साहब ने कहा भी है
इश्क में मिट जाता है फर्क जीने और मरने का,
उसी को देख जीतें है , जिस काफिर पे दम निकले !
लिखते रहिये ...
harishharry............Majaal........thank's.
दिल को छू गई रचना...
बेहद भावपूर्ण...
बधाई
धन्यवाद शेखावत जी
NAINO KI VITHYO ME PIDAO KA TARAL HAI..
KAGAJ KE JISAM PAR YE SYAHI NAHI GARAL HAI.
SIKKO SE LEKHNI KA KAD KAISE NAPIYEGA...
LIKHNA BAHUT KATHIN HAI BIKNA BAHUT SARAL HAI......MAI TO MUREED HO GAYA AAPKI LEKHNI KA JANAB..dheerendra gupta dheer.blogspot.com
हवाओ से प्यारी ग़ज़ल है तुम्हारी..
खुश्बू सी महके है गजले तुम्हारी..
शबर ढूढता हूँ, मिलता नहीं है
लगे छाव जैसी ये गज़ले तुम्हारी....
धीरेन्द्र गुप्ता"धीर" 9414333130
Post a Comment