ठोकर से जज़्बात मेरे, चट्टान हुए ।
मेहमां थे जो ज़ख़्म, वो मेज़बान हुए॥
टुकड़ा-टुकड़ा मौत, मेरे हिस्से आई ।
जर्जर हो कर ढ़हता सा, मकान हुए ॥
चमक हमारी यूं तो अब है, गुंबद पर ।
लेकिन धूप से लड़ने के, फ़रमान हुए॥
बुत बन कर जब बैठ गए, तो ख़ुदा हुए।
लफ़्ज़ ज़ुबां से निकले, तो इन्सान हुए ॥
वादा-शिकन ने हाल ही ऐसा, कर छोड़ा ।
हम नोची-खायी लाशों के, शमशान हुए ॥
मैं हूं ! अकबर इलाहबादी
-
हंगामा है क्यूँ बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है
डाका तो नहीं डाला, चोरी तो नहीं की है
-16 नवम्बर सन 1846 को जन्मे अकबर इलाहाबादी रूढ़िवादिता एवं धार्मिक ढोंग क...
7 years ago
9 टिप्पणियाँ:
ग़ज़ल बहुत सुंदर है
ये शेर खास पसंद आया
बुत बन कर जब बैठ गए, तो ख़ुदा हुए।
लफ़्ज़ ज़ुबां से निकले, तो इन्सान हुए ॥
शुक्रिया किशोर जी.....
मुझे यही हक़ीक़त लगी....
jab bot bankar baith gaye to khuda huye....laajawab... zabarmast...
बुत बन कर जब बैठ गए, तो ख़ुदा हुए।
लफ़्ज़ ज़ुबां से निकले, तो इन्सान हुए ॥
bahut khoob...
Harish Harry....स्वाति जी..
शुक्रिया
राजेश जी,
वाह.....बहुत ही खूबसूरत ग़ज़ल है...दाद कबूल करें ....
ये शेर बहुत पसंद आए-
टुकड़ा-टुकड़ा मौत, मेरे हिस्से आई ।
जर्जर हो कर ढ़हता सा, मकान हुए ॥
बुत बन कर जब बैठ गए, तो ख़ुदा हुए।
लफ़्ज़ ज़ुबां से निकले, तो इन्सान हुए ॥
इमरान भाई शुक्रिया
अच्छी है , ....क्या...?
ग़ज़ल...पर उम्मीद इससे अलग, कुछ और उम्दा सी रचनाओं की करते है...
नये वर्ष में आपकी बहुत सी रचनाये पढने को मिलेंगी इसी कामना के साथ,
ढेर सारी शुभ कामनाए.......
अंजू जी.....आने का शुक्रिया....
पसंद किया मेहरबानी.....
आपने कहा है.....!
समयानुसार.. प्रयास करता हूं...
शुभकामनाएं...
Post a Comment